कविता

शंकरानंद की कविताएँ

शंकरानंद हिन्दी कविता की युवा पीढ़ी का सुपरिचित चेहरा हैं। हिन्दी की लगभग सभी उल्लेखनीय पत्रिकाओं में उनकी कविताएँ और कहानियाँ प्रकाशित हो चुकी हैं। उनके तीन कविता-संग्रह भी प्रकाशित हैं। उन्हें कई महत्वपूर्ण पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं। प्रस्तुत हैं उनकी कुछ कविताएँ। 

निशानी

 

आज पिता मेरे पास नहीं हैं तो
उनकी बहुत सी चीजें
ठोस रूप में हमारे साथ सांस लेती हैं
मुझे चीजों में मन नहीं लगता
चीजों के बीच पिता को खोजने लगता हूं मैं

उनकी आवाज सुनने का मन होता है
वह कहीं सुरक्षित नहीं है कि
बजा दिया जाए
जब मन करे
जैसे पुकार लिया करते थे वे कई बार मेरा नाम

उनकी हंसी पहले खूब गूंजती थी
अब लेकिन कम हो गई है उसकी छाप

उनके स्पर्श की गंध भी धीरे धीरे उड़ गई
जैसे कोई फूल सुबह खिल कर नया रहता है
चार दिन बाद वही इतना सूख जाता है कि
मानने का मन नहीं होता ये वही फूल था

किसी का होना ही उसकी छाप है
जब तक वह रहता है
उसकी छाप चमकती है
उसके जाने के बाद उड़ने लगती है उसकी रंगत

जैसे धूप में लगातार सूखने के बाद
नई कमीज भी जर्जर हो जाती है।

दियारे की धूल

 

नदी के पानी को देखो
वहां रेत नहीं दिखाई देगी
जहां रेत दिखाई देगी
वहां से जा चुका होगा पानी
फिर कभी न कभी वह
लौट कर आएगा वहां

एक नदी सिर्फ बहते हुए पानी का नाम नहीं है
वह प्यास और पानी की एक खूबसूरत दुनिया है
जिसके किनारे उड़ती है धूल तो
आग लेकर साथ उड़ती है

वहां बंजर में पैदल चलने पर बैशाख में
जलते कोयले पर चलने जितनी होती है जलन
छन से जल जाती हैं उंगलियां

वहीं कहीं पानी की एक दुनिया हरे पत्तों के बीच
खिलखिलाती है तरबूज की शक्ल रंग में
खीरे की शक्ल में जीभ पर फैलता है पानी
सबके रूप अलग आकार अलग बेढंग

रेत पर फैलती पलती और बढ़ती हुई मिठास
दूर तक धरती छेंक लेती है
यह कितना अजीब है कि बीज की असंख्य दुनिया
खोलती हैं आंखें रोज
दियारे की धूल में

वहां सिर्फ रेत नहीं होती
रेत की नस नस में दौड़ती है एक नदी!

रात में बदली तस्वीर

 

विस्मृत होने के लिए
न जाने कितनी चीजें अभिशप्त हैं
फिर भी रोज कुछ नया घटता है
रोज सूखती है मन की टहनी और
फिर नमी सोख कर हो जाती है ताजी हरी
दो दिन बाद

एक एक पल जो लगता है
सांस की तरह जरूरी
कुछ ही दिनों में उसकी याद
धुंधली पड़ जाती है धब्बे में बदल
जैसे साल भर पहले की भादों वाली रात या
पिछली बारिश में जूतों में पानी फैलने की ठंड
कुछ याद नहीं इस बीहड़ में

कबाड़ जितनी जगह शेष बचती है अंत में
सब कुछ वैसा ही उलझा हुआ
एक में गुंथा दूसरा तीसरे से उलझा हुआ

जिसके एक स्पर्श से कांप गया था बुखार
पिछली बार
तस्वीर जो बच गई उस चेहरे की आंखों में
वह भी धुंधली पड़ती हुई एक दिन
रात में बदल जाती है
फिर भी नहीं छूटता जीना।

संपर्क – क्रांति भवन, कृष्णा नगर, खगरिया – 851 204 ; मोबाइल – 8986933049

अपनी टिप्पणी दर्ज़ करें

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button