‘सबद’ को समकालीन हिन्दी साहित्य को केंद्र में रखते हुए एक बहु-आयामी सांस्कृतिक गतिविधि के रूप में विकसित किया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि साहित्य, कला और संस्कृति के विभिन्न संदर्भों का एक सहकार इस माध्यम से विकसित किया जा सके।
यह हिन्दी वैचारिकी, रचनात्मक लेखन और अनुवाद को केंद्र में रखकर विकसित की जा रही एक वेब-मैगजीन है। इसका प्रबंधन एक संपादकीय टीम के माध्यम से किया जा रहा है, अनावश्यक लेखकीय दबावों से मुक्त रहने के लिए एक नए प्रयोग के रूप में हम टीम से अभी कोई नाम सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि ‘सबद’ को एक स्तरीय वेब-पत्रिका के रूप में स्थापित किया जा सके।
अनुरोध है कि हमसे जुड़ें। इस अभियान में आप सभी का रचनात्मक सहयोग और समर्थन अपेक्षित है। शीघ्र ही हम अपनी आगामी योजनाओं एवं अन्य जानकारियों से आप सभी को अवगत कराएंगे।
संपर्क के लिए हमारा ई-मेल है : sabadpatrika@gmail.com